गोपेश्वर।चमोली जिले के दशोली विकास खंड में उप जिलाधिकारी चमोली आरके पाडेय ने नवनिर्वाचत प्रमुख विनीता देवी, ज्येष्ठ उप प्रमुख विपिन कंडारी, कनिष्ठ उप प्रमुख शालिनी खत्री के साथ ही सदस्यों को शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सैंजी दीपा राणा ने भोज पत्र के माला पहना कर नव नियुक्त ब्लॉक प्रमुख का स्वागत किया।
इस मौके पर प्रमुख विनीता देवी ने क्षेत्र के विकास के लिए सभी के सहयोग का अपील की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्वाल, डीसीबी के पूर्व चेयरमैन गजेंद्र रावत, नपा अध्यक्ष संदीप रावत, जिला पंचायत सदस्य संतोषी, विपिन फरस्वाण, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सैंजी दीपा राणा, पूर्व प्रधान ब्यारा बृज लाल,मोहन नेगी, नंदन बिष्ट, वीरेंद्र रावत, दीपक पंत सतेंद्र असवाल, भरत राणा,विनोद कनवासी, योगेंद्र सेमवाल के साथ तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधान मौजूद रहे।
