Read Time:1 Minute, 40 Second
चमोली।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नमामि गंगे के संयुक्त तत्वाधान में गोपेश्वर महाविद्यालय में आजादी का जश्न तिरंगे के साथ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जसवंत ने प्रथम, कनिष्का दानू ने द्वितीय, लक्ष्मी ने तृतीय एवं दिया बिष्ट ने चौथा स्थान प्राप्त किया।
पोस्टर का अवलोकन करते हुए प्राचार्य प्रो. एमपी नगवाल ने कहा कि तिरंगा सिर्फ हमारे देश का झंडा नहीं है बल्कि यह हर भारतीय के अंदर राष्ट्र प्रेम एवं देश सेवा की भावना को जागृत करने का संविधानिक आधार है। उन्होंने आगे कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत 14 अगस्त को तिरंगा रैली का भी आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर, डॉ बीपी देवली, डॉ. जगमोहन नेगी, डॉ. डीएस नेगी, डॉ सबज कुमार, डॉ, भावना मेहरा, डॉ प्रेमलता, डॉ चंदा आदि उपस्थित रहे।