Read Time:2 Minute, 48 Second
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, कई कैबिनेट मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, विधायक और पार्टी पदाधिकारी रहे मौजूद
देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा सदस्य पद के चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। चार सेटों में दाखिल नामांकनपत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत सरकार के कई मंत्री और विधायक भट्ट के प्रस्तावक बनें। निर्वाचन आयोग को सिर्फ एक नामांकन पत्र प्राप्त हुआ, जिससे भट्ट का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है।
नामांकन वापसी 20 फरवरी तक होनी है। इस दिन भट्ट के निर्वाचन की विधिवत घोषणा हो जाएगी। बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे नामांकन पत्र दाखिल करने भट्ट विधानसभा पहुंचे। प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सीएम धामी की मौजूदगी में उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया। रिटर्निंग अफसर सीएम गोस्वामी को चार सेट सौंपे। प्रत्येक सेट में सात विधायक प्रस्तावक थे। वे आरओ के पास बारी-बारी से नामांकन दाखिल कराने पहुंचे। प्रस्तावकों में सीएम धामी,अग्रवाल, डॉ. धन सिंह रावत, गणेश जोशी, रेखा आर्य समेत कई विधायक शामिल थे। राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी का कार्यकाल अप्रैल में समाप्त हो रहा है। खाली होने वाली उनकी इसी सीट के लिए राज्यसभा का चुनाव हो रहा है। इस मौके पर पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद तीरथ सिंह रावत, सांसद अजय टम्टा, राज्यसभा सदस्य कल्पना सैनी, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी मौजूद थे।
कांग्रेस ने चुनाव से किया किनारा कांग्रेस ने चुनाव लड़ने से इन्कार कर दिया था। अन्य दलों की ओर से भी पर्चा दाखिल नहीं किया गया। रिटर्निंग अफसर को शाम तीन बजे तक केवल महेंद्र भटूट का नामांकन पत्र दाखिल प्राप्त हुआ।