1
0
Read Time:2 Minute, 9 Second
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के तत्वाधान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
गोपेश्वर। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के तत्वाधान में शनिवार को गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, जोशीमठ, थराली, में राष्ट्रीय लोक अदलात का आयोजन किया गया।जिसमे विभिन्न प्रकार के वादों – क्रिमिनल कंपाउंडेबल, एन0आई0एक्ट, मनी रिकवरी, मैट्रिमोनियल डिस्प्यूट, एम0ए0सी0टी0, ट्रैफिक चालान व अन्य प्रकार के मामलों का आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया।
जिसमे जनपद न्यायाधीश की बेंच में 06 मामलों का निस्तारण, न्यायिक मजिस्ट्रेट गोपेश्वर की बेंच में 23 मामलों का निस्तारण, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कर्णप्रयाग की बेंच में 12 मामलों का निस्तारण, न्यायिक मजिस्ट्रेट जोशीमठ में 06 मामलों का निस्तारण तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट थराली मैं 07 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमे जनपद चमोली से कुल 54 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें 86,62,421/ ( छियासी लाख, बासठ हजार, चार सौ इक्कीस रुपए ) का अर्थदंड वसूला गया। साथ ही बैंक प्रिलिटिगेशन के 82 मामलों का भी आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया। जिसमे 1,11,46,252 ( एक करोड़, ग्यारह लाख, छियालिस हजार, दो सौ बावन रुपए ) का अर्थ दंड प्राप्त किया गया ।