1
0
Read Time:1 Minute, 10 Second
सिटी बस और विक्रम के लिए दून में चलेगा पायलट प्रोजेक्ट
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने लिया अहम निर्णय
देहरादून। राजधानी देहरादून में प्रदूषण नियंत्रण और पर्यावरण नीति के तहत स्वच्छ गतिशीलता परिवहन नीति 2024 को मंजूरी दी है। इस नीति के तहत राज्य में क्लीन व ग्रीन एनर्जी से चलने वाले वाहनों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस नीति के तहत पायलट प्रोजेक्ट देहरादून से शुरू किया जाएगा। नीति के तहत नई गाड़ी के लिए नया परमिट जारी किया जाएगा। कैबिनेट में आधा दर्जन फैसले लिए गए हैं। अपनी सार्वजनिक परिवहन की 25 से 32 सीटर बस यदि स्क्रब करके परमिट सरेंडर किया जाता है तो 50 फीसदी की सब्सिडी या अधिकतम 15 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी।