राष्ट्रप्रेम की हुंकार! भारत के ‘प्रथम गांव’ माणा से बद्रीनाथ तक ‘रन फॉर यूनिटी’ ने भरा जोश
बदरीनाथ।सीमाओं पर तैनात राष्ट्रभक्तों और स्थानीय नागरिकों के दिलों में गूंजती देशभक्ति की भावना को दर्शाते हुए, आज राष्ट्रीय एकता दिवस के पावन अवसर पर, भारत के प्रथम गांव माणा से लेकर श्री बद्रीनाथ धाम तक ‘रन फॉर यूनिटी’ का शानदार आयोजन किया गया। यह दौड़ न केवल एक शारीरिक स्पर्धा थी, बल्कि राष्ट्रीय एकता की अटूट शपथ थी, जिसने पूरे देश को एक भावुक संदेश दिया।
इस भव्य आयोजन का फ्लैग ऑफ पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार और पूज्य महामण्डलेश्वर संतोषानन्द देव जी महाराज द्वारा किया गया। उनके हाथों से लहराया गया झंडा एकता और समर्पण की भावना को दर्शा रहा था।
इस ऐतिहासिक दौड़ में पुलिस, भारतीय सेना, आईटीबीपी (ITBP), होमगार्ड, पीआरडी, और स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि राष्ट्रहित के लिए पूरा देश एकजुट है।
इस जबरदस्त पहल में बद्री केदार मन्दिर समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय थपलियाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सुनील पुरोहित, पूर्व ग्राम प्रधान माणा पीताम्बर मोल्फा, वयोवृद्ध व्यक्ति के.एस. टकोला, गावर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर विनीत, पंडा पंचायत के अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी, युवा पंडा पंचायत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गौरव पंचभैय्या, व्यापर मंडल महामंत्री मन्दीप भंडारी, होटल एसोशिएशन अंशुमन भंडारी, और सरोवर पोर्टिको से नितांत सिंह जैसे जिम्मेदार नागरिकों ने भागीदारी की।
‘रन फॉर यूनिटी’ के बाद, एसपी चमोली ने सभी प्रतिभागियों के साथ मिलकर श्री बद्रीनाथ मंदिर परिसर और पवित्र अलकनंदा तट पर स्वच्छता अभियान चलाकर यह दर्शाया कि देशभक्ति सिर्फ दौड़ने तक सीमित नहीं, बल्कि अपने पवित्र धामों को स्वच्छ रखने का संकल्प भी है।


 
	 
  
  
  
  
  
  
  
 