दो दिवसीय भाजपा जिला पंचायत सदस्यों का अभ्यास वर्ग आरंभ

jantakikhabar
0 0
Read Time:8 Minute, 12 Second

हरिद्वार। जनता पार्टी उत्तराखंड प्रदेश संगठन द्वारा जिला पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग हरिद्वार स्थित होटल गार्डेनिया में आरंभ किया गयाl जिसमें गढ़वाल क्षेत्र के सभी जिला पंचायत सदस्यों ने शिरकत करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन कियाl

प्रदर्शनी का अवलोकन प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ,वर्ग संयोजक सुरेश भट्ट ,हरिद्वार जिला संगठन प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट ,भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल स्थानीय विधायक आदेश चौहान ने कियाl
वरिष्ठ पदाधिकारी के द्वारा महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पीत कर दीप प्रज्वलन किया गया तत्पश्चात सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गयाl

वर्ग संयोजक सुरेश भट्ट ने कहा कि देश दुनिया की सबसे बड़ी केडर बेस पार्टी 3 से 303 तक सांसदों की यात्रा 11 सदस्यों से 17 करोड़ सदस्यों तक अनुशासन की बदौलत तय कर पाए हैंl यह सब सीखने की प्रवृत्ति हम सब कार्यकर्ताओं में होनी चाहिएl

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सब जब यहां से जाए तो कुछ सकारात्मक लेकर जाएं अच्छे अनुभव लेकर जाएं हमें अपने जीवन में अनुशासन को विशेष महत्व देना है हमारी प्राथमिकता आने वाले चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की दिशा में अपना योगदान देना है हमें निरंतर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रदेश एवं केंद्र सरकार की लोक जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जन-जन को अवगत कराना है राजनीतिक क्षेत्र में जनप्रतिनिधि के प्रति समाज की अपेक्षा पर खरा उतरना व संतुष्टि देने का प्रयास अपने अनुकूल व्यवहार के माध्यम से हमें करना चाहिए अपेक्षा और संतुष्टि देने का प्रयास व्यवहार अनुकूल करें हम राजनीतिक कद को बढ़ाने में सहायक उपलब्धियां के लिए याद रखे जाए निरंतर इसी दिशा में काम करना है आपकी पहचान बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में हो पार्टी का हर चुनाव जीते उसके लिए प्रयास करें भाजपा के प्रति उत्साह जीत का जश्न हर पल मन में रहे हमें मेरा बूथ और बूथ जीतने का प्रण लेना होगा।

प्रदेश के कैबिनेट एवं पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे पंचायती राज विकास कार्य निरंतर जारी है उनका प्रचार प्रसार करना हमारा नैतिक दायित्व है हमारी सरकार द्वारा जिला पंचायत में शैक्षिक योग्यता निश्चित करने से कार्य करने की क्षमता बढ़ रही है हमारी सरकार के द्वारा निर्णय लिया गया है कि दो बच्चों से अधिक होने पर पंचायत चुनाव नहीं लड़ सकते हैं सरकार के द्वारा प्रदेश भर में 1200 पंचायत भवनों का निर्माण सीएससी सेंटर एवं 1000 से अधिक पंचायत भवनों को कंप्यूटरीकृत किया गया है अमृत काल के महोत्सव में अमृत सरोवर अमृत वाटिका निर्माण कर वीरों का वंदन किया जा रहा है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की प्रत्येक योजना के केंद्र में वंचित वर्ग है और उसी को ध्यान में रखते हुए हम शहरों से गांव की ओर विकास को ले जाने के लिए तमाम नीतियों पर क्रियान्वयन कर रहे हैं उनमें चाहे अवस्थापना ,कॉपरेटिव बैंक या ऑप्टिकल फाइबर गांव-गांव तक पहुंचाने का कार्य हो हमारी डबल इंजन सरकार के द्वारा निरंतर इस दिशा में आगे बढ़ने का काम किया जा रहा है जबकि लंबे समय तक पूर्व की कांग्रेस की सरकार समाज को बांटने और विकास को अवरुद्ध करने का काम करती रही उनकी विकास के प्रति उदासीनता किसी से छुपी नहीं है हमारे गांव के साथ सौतेलेपन का व्यवहार कांग्रेस द्वारा किया गया है उन्होंने जिला पंचायत सदस्यों का आवाहन करते हुए कहा कि गांव को अपना घर समझे और गांव के अपेक्षित विकास में अपना समुचित योगदान देकर जन आकांक्षाओं पर खरा उतरे। केंद्र में राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अपने क्षेत्र के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के परिवार तक पहुंचाएं। जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस वर्ग में अब जो 2 दिनों तक मंथन होगा और उससे जो अमृत निकलेगा उससे सभी जिला पंचायत सदस्य उस अमृत को कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनता में ले जाने का काम करेंगे सत्र को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार का फर्क आज साफ साफ दिखाई दे रहा है 2014 से पहले जहां भ्रष्टाचार का बोलबाला था आज हर और विकास ही विकास की चर्चा होती है उत्तराखंड के प्रति मोदी जी का विशेष लगाव रहा है इसी के चलते सीमांत क्षेत्रों तक 4G सेवाएं ले जाने की बात हो चाहे किस की आय दुगनी करने की बात हो चाहे वंचित वर्ग का जीवन स्तर ऊंचा करने की दिशा में केंद्र एवं राज्य सरकार अपनी भूमिका बहुत सार्थक रूप से निभा रही है इन सभी विषयों को लेकर प्रदेश एवं केंद्र की सरकार लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जन-जन को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है हम सभी को अपनी सरकार के कामों को जन जन तक ले जाने का कार्य करना है।

इस अवसर पर वर्ग सहसंयोजक कुंदन परिहार, महेश भट्ट ,श्रीपाल राणा, प्रदेशसहमीडिया प्रभारी संजीव वर्मा, आशुतोष शर्मा ,आशु चौधरी ,लव शर्मा, नकली राम सैनी, आभा शर्मा रश्मि चौहान ,अनामिका शर्मा सचिन शर्मा, डॉ प्रदीप कुमार संजय सिंह, विक्रम भुल्लर आदि उपस्थित रहे। 

Avatar

About Post Author

jantakikhabar

9897129437 गोपेश्वर चमोली ranjeetnnegi@gmail.com
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गंगा में डूबा दोस्तों संग घुमने आया हरियाणा का युवक

हरियाणा से दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया एक युवक राम झूले के निकट गंगा में स्नान करते हुए पैर फिसलने से गंगा में बह गया। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान प्रारंभ कर दिया है। एसडीआरएफ के प्रभारी कविंदर सजवान ने बताया कि अरविंद शर्मा 32 वर्ष […]

Subscribe US Now

Share