नारायणबगड़ (चमोली)। कर्णप्रयाग-ग्वालदम राजमार्ग पर शुक्रवार की देर सांय को बगोली के पास एक टाटा सोमो अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। वाहन नारायणबगड से कर्णप्रयाग की ओर आ रहा था। वाहन में आठ लोग सवार थे। जिसमें पांच लोग घायल हुए है। दो लोगों को हल्की चोंटे आयी है। वाहन में सवार एक महिला जिसका नाम पता मालूम नहीं चला है वह घटना के बाद मौके से ही अपने घर चली गई है।
वर्चुअल पुलिस थाने गोपेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार नारायणबगड से कर्णप्रयाग की ओर आ रही टाटा सोमों संख्या शुक्रवार को समय 17.30 बजे 112 के माध्यम से कर्णप्रयाग थानें में सूचना प्राप्त हुयी कि बगोली के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है इस सूचना पर चैकी सिमली से जवान मौके पर गये एक वाहन टाटा सूमों यूके 11 टीए 0884 बगोली के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। वाहन में कुल आठ लोग सवार थे एक महिला जिसके नाम-पते के संबंध में कोई जानकारी नहीं है मौके से ही घर चली गयी थी। दो व्यक्तियों को हल्की चोटें आयी थी जो मौके से घर चले गये पांच लोगों को 108 के माध्यम से उप जिलाचिकित्सालय कर्णप्रयाग लाया गया है।
घायलों के नाम व पते
1-बलवन्त लाल पुत्र लक्ष्मण निवासी जाख तहसील नारायणबगड़ उम्र-40 वर्ष
2-राकेश रावत पुत्र बलवन्त सिंह निवासी चिरखुन तहसील नारायणबगड़ उम-38 वर्ष
3- सीमा देवी पत्नी हेमन्त निवासी चिरखुन तहसील नारायणबगड़ उम-22 वर्ष
4- दृष्टि रावत पुत्री राकेश रावत चिरखुन तहसील नारायणबगड़ उम-13 वर्ष
5-हेमन्त पुत्र विरेन्द्र सिंह चिरखुन तहसील नारायणबगड़ उम-23 वर्षवाहन में सवार जो ठीक है घर चले गये
1- विक्रम सिंह पुत्र अब्बल सिंह निवासी कोथरा तहसील नारायणबगड़ उम्र-56 वर्ष
2-भगत पुत्र गोरे सिंह निवासी सैंज तहसील नारायणबगड़ उम्र-32 वर्ष