Read Time:1 Minute, 17 Second
ज्योर्तिमठ।विकासखंड ज्योर्तिमठ के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित मेहर गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अच्छी बात यह कि महिलाओं की इस मुहिम को जिसने भी देखा, वह स्वच्छता अभियान से जुड़ता गया।
मेहर गांव की नव निर्वाचित ग्राम प्रधान तारा रावत के नेतृत्व में काफी संख्या में महिलाएं एकत्रित हुई तथा अतिथि गृह तथा इसके आसपास सफाई अभियान में जुट गई। इस दौरान कूड़े को एकत्रित कर नष्ट किया गया। आयोजित कार्यक्रम में ग्राम प्रधान तारा रावत ने कहा कि आगे भी गांव की महिलाओं के सहयोग से समय समय पर गांव के सभी संपर्क मार्गों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
इस मौके पर नव निर्वाचित ग्राम प्रधान तारा रावत, नर्मदा गरोडिया, आनंदी गरोडिया, नंदी पंखोली, सरस्वती, राजेश्वरी, कलावती, पुष्पा देवी आदि शामिल रहे।
