चमोली के दशोली ब्लाक के निजमुला घाटी के बिरही पगना मोटर मार्ग सेरमुला के पास पहाड़ टूटने से 20 मीटर सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गया है। बता दे की पगना बिरही मोटर मार्ग से पगना दुर्मी,पाणा,ईरानी, झीजी,गौना भानली के लोग इस मार्ग से आना जाना करते है।
ब्रेकिंग:निजमुला के घाटी के बिरही पगना मोटर मार्ग सेरमुला के पास अवरूद्ध
