देहरादून: प्रभु राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को प्रदेश में सभी स्कूल-कालेज बंद रहेंगे। इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों में भी आधे दिन की छुट्टी घोषित की है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
अयोध्या में सोमवार को श्री रामजन्म भूमि परिसर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित होना है। उत्तर प्रदेश में पहले ही इस संबंध में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की जा चुकी है। साथ ही केन्द्रीय कार्यालय भी सोमवार को आधे दिन ही खुलेंगे।
इसी तर्ज पर प्रदेश सरकार ने सोमवार को आधे दिन सरकारी कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव दीपेन्द्र कुमार चौधरी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी राजकीय कार्यालय, संस्थान, औद्योगिक प्रतिष्ठान, सभी बैंक और कोषागारों में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी रहेगी।
केन्द्र सरकार की तरह सभी सरकारी दफ़्तर दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही प्रदेश की सभी शैक्षणिक संस्थाएं इस दिन बंद रहेंगी।