Read Time:2 Minute, 0 Second
चमोली।अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जनपद वासियों में बडा उत्साह देखने को मिल रहा है। जनपद के निजमुला घाटी के ग्राम सभा ब्यारा के शिव मंदिर में अखंड रामायण का पाठ किया जा रहा है। मंदिर को फूल मालाओं और लड़ियों से सजाया गया है। शनिवार को देर रात्रि तक ब्यारा स्थित शिव मंदिर में सांस्कृतिक महोत्सव के तौर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें ब्यारा के महिला मंगल दल,नव युवक मंगल दल ने भजन कीर्तन किया। इस दौरान शिव मंदिर के अध्यक्ष भीम सिंह कि यह हमारे लिए सौभाग्य का विषय है।हम इस पल के साक्षी बन रहे जब अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है।रविवार को अखंड रामायण का समापन हो गया है और 22 जनवरी को ग्राम सभा सैंजी के आदित्य देव के मंदिर से ब्यारा शिव मंदिर तक राम लक्ष्मण सीता की भव्य झाकी निकली जायेगी।इस अवसर पर पंडित नरेन्द्र हटवाल,आचार्य भूपेंद्र हटवाल,बीरेंद्र सिह,विनोद सिंह,अवतार सिंह, रघुबीर सिह मदन सिंह,प्रकाश सिंह,बलबीर सिंह,दिनेश सिंह, त्रिलोक सिंह,राजेंद्र सिंह,देवेन्द्र सिंह,रघुबीर सिंह, सबर सिंह,वृज लाल दिलवर लाल कुमारी मुन्नी,रेखा देवी,सीमा देवी,सीता देवी, आदि लोग शामिल थे।