Read Time:2 Minute, 6 Second
उत्तरकाशी जनपद के वनचौरा मार्ग में बोलेरो वाहन uk 07 ta 9222 अचानक अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक और एक महिला समेत दो की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर धरासू पुलिस, एसडीआरएफ व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे घायलों को खाई से निकाल कर 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी चिन्यालीसौड़ में भर्ती कराया गया।गुरूवार देर शाम बुलेरो वाहन वाहन में ड्राईवर सहित कुल 05 लोग सवार थे। मौके पर एक महिला व तीन पुरुष घायल हो गए जबकि चालक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।मौके पर धरासू पुलिस, एसडीआरएफ टीम व स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी चिन्यालीसौड़ में भर्ती कराया। अस्पताल में भर्ती घायल महिला ने देर रात दम तोड़ दिया। चालक पदम दास पुत्र एलम दास वर्ष 38 निवासी बसाणगांव नैनबाग टिहरी रीता देवी पत्नी विजय उर्फ बिज्जू दास निवासी कैंथोगी चिन्यालीसौड 30 वर्ष की मौत हो गए।जबकि घायलों में विजय उर्फ बिज्जू दास पुत्र श्री बचन दास निवासी ग्राम कैन्थोगी चिन्यालीसौड उम्र 35 वर्ष,जगवीर उर्फ जग्गी पुत्र बलवीर दास निवासी कैन्थोगी चिन्यालीसौड, उम्र-30 वर्ष,सोहन दास पुत्र नामालूम निवासी ग्राम बसाणगांव नैनबाग टिहरी गढवाल उम्र-34 वर्ष शामिल है।