चमोली। परम विशिष्ट सेवा मेडल से विभूषित भारतीय सेना की मध्य कमान के जनरल आफिसर कमांडर इन चीफ पद से सेवानिवृत्त हुए ले. जनरल योगेन्द्र डिमरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
जनरल डिमरी फरवरी 2023 मे सेवानिवृत्त हुए थे। सेना में उनके अनुभवों व विभिन्न क्षेत्रों में उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए लग रहा था कि सेवानिवृत्त के बाद उन्हें केन्द्र सरकार या किसी राज्य मे बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सैन्य अधिकारी जनरल डिमरी की काबिलियत को परखने में सफल रहे और उन्हें देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश मे आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी सौंपी। जनरल डिमरी ने मकर संक्रांति के अवसर पर लखनऊ मे कार्यभार ग्रहण किया।करीब चालीस वर्षों तक भारतीय सेना मे सेवा करने वाले जनरल योगेन्द्र डिमरी ने सेना के अनेक ऑपरेशन का नेतृत्व किया। जनरल डिमरी ने सैन्य संचालन के उप महानिदेशक, अनुशासन व सतर्कता महानिदेशक व पश्चिमी कमान के चीफऑफ स्टाफ सहित अनेक जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया। ऑपरेशन एवं प्रशासनिक कार्यों मे निपुण जनरल डिमरी की उत्कृष्ट सैन्य सेवाओं के लिए उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, व विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा गया। उत्तर प्रदेश जैसे देश के सबसे बड़े राज्य में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बड़ी जिम्मेदारी संभालते हुए जनरल डिमरी ने प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों को भारतीय सेना मे उनके चालीस वर्षों के अनुभवों का उपयोग कर आपदा प्रबंधन कार्यों को और मजबूती से धरातल पर उतारने का आह्वान किया।