Read Time:1 Minute, 0 Second
गोपेश्वर।निजमुला घाटी के पगना पाणा ईरानी मोटर मार्ग बिगत 3 तीन महीने से बंद पड़ जाने से लोगों को आवाजाही में मुश्किलें तो झेलनी ही पड़ रही है, अपितु जरूरी चीजों का संकट भी गहराने लगा रहा है। इस मामले में जनप्रतिनिधियों ने डीएम से सड़क खोलने की गुहार लगाई है।

भारी बारिश के कारण पीएमजीएसवाई पोखरी डिविजन के अधीन पगना पाणा ईरानी मोटर मार्ग जगह-जगह मलबा आने और सड़क के क्षतिग्रस्त होने से अवरुद्ध हो गया था। गांव के लोगों को हॉस्पिटल व अन्य गंतव्य के लिये 10 किलो मीटर तक पैदल चलकर आवाजाही करनी पड़ रही। देखना ये होगा कि शासन प्रशासन कब तक लेगी निजमुला घाटी की सुध।


