चमोली।मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट लैब ऑन व्हील्स-मोबाइल साइंस लैब परियोजना का नगरपालिका अध्यक्ष गोपेश्वर संदीप रावत द्वारा रा बा इ का गोपेश्वर के प्रागंण में भब्य उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर नगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 300 छात्र छात्राओं ने विज्ञान के प्रयोगों का बारीकी से अध्ययन किया। मुख्य अतिथि संदीप रावत द्वारा इस अभिनव योजना का दूरस्थ क्षेत्र के नौनिहालों को लाभान्वित करने का आवाहन किया। मुख्य शिक्षा अधिकारी श्रीकान्त पुरोहित द्वारा विज्ञान को रूचिकर बनाने के टिप्स छात्र छात्राओं को दिये गये। खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज उप्रेती द्वारा “विज्ञान आवो करके सीखे” का रोचक ज्ञान छात्र छात्राओं को दिया गया।
इस योजना के जिला समन्वयक नरेन्द्र रावत ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकाॅस्ट) द्वारा राज्य सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना के माध्यम से राज्य के ग्रामीण/दूरस्थ क्षेत्रों में विज्ञान को लोकप्रिय बनाने और विज्ञान संचार गतिविधियों को बढावा देने का कार्य किया जा रहा है। परियोजना के अंतर्गत प्रयोगशाला, व्यवाहारिक प्रदर्शनों /माॅडलों, विज्ञान गतिविधियों और प्रदर्शनों के माध्यम से प्रदेश के कक्षा छः से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं को जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी, गणित आदि विषय के पाठ्यक्रम को ओर अच्छे से सीखने एवं समझ पाने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।
राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकाॅस्ट) के महानिदेशक प्रो0 दुर्गेश पंत ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकाॅस्ट) द्वारा राज्य सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना के माध्यम से राज्य के ग्रामीण/दूरस्थ क्षेत्रों में विज्ञान को लोकप्रिय बनाने और विज्ञान संचार गतिविधियों को बढावा देने का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पुरोहित, प्रधानाचार्य रा बा इ का गोपेश्वर एल एम बिष्ट , जिला समन्वयक साइंस लैब आन ह्वील नरेन्द्र रावत ,डी आर पी हेम पुरोहित, प्रशासनिक अधिकारी एस एस बिष्ट, लक्ष्मी नेगी, कविता आदि उपस्थित रहे।