Read Time:2 Minute, 46 Second
थराली। विकास खंड के अंतर्गत विधानसभा हरिनगर लेटाल के ग्रामीणों ने गांव को सड़क से जोड़े जाने की मांग करते हुए तहसील प्रशासन थराली के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा हैं, जिसमें सड़क नही तों वोट नही की चेतावनी दी गई हैं। शुक्रवार को तहसील कार्यालय थराली के माध्यम से जिलाधिकारी चमोली को भेजें एक ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा हैं कि हरीनगर,लेटाल गांव अनुसूचित बाहुल्य गांव में विगत 20 वर्षों से ग्रामीण गांवों को यातायात सुविधा से जोड़े की मांग करते आ रहे हैं, किंतु आज तक भी गांव तक सड़क नही पहुंच पाई हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि हालांकि लोनिवि थराली के द्वारा गांव तक मोटर सड़क के सर्वेक्षण का कार्य किया गया हैं परन्तु सर्वेक्षण के बाद पिछले लंबे समय से इस सड़क वन भूमि हस्तांतरण में फसी हुई हैं। ग्रामीणों ने कहा हैं कि तत्काल सड़क निर्माण के संबंध में आवश्यक कार्रवाई अमल में नही लाएं जाने पर मजबूर ग्रामीणों को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बाध्य होना पड़ेगा। सूना वार्ड के जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी ने भी हरिनगर लेटाल के ग्रामीणों का समर्थन करते हुए ग्रामीणों की मांग को जायज ठहराते हुए कहा कि इस सड़क को स्वीकृति मिल चुकी है लेकिन वन भूमि सम्बंधित आपत्तियों के चलते सड़क का निर्माण कार्य शुरू नही हो पा रहा है, जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।ज्ञापन में ग्राम प्रधान सरोजनी देवी, क्षेपंस दर्शनी देवी, उपप्रधान रूपा देवी, ममंद अध्यक्ष रेखा देवी, जिला पंचायत सदस्य सूना वार्ड देवी जोशी,युवक मंगल दल अध्यक्ष रमेश, पूर्व प्रधान दान सिंह कर्मियाल, मोहन प्रसाद, राकेश राम, दिनेश राम, दीपक कुमार, यशपाल आर्य, जगदीश कुमार, गंगा देवी, कृपाल राम आदि के हस्ताक्षर मौजूद हैं।