चमोली।कोतवाली चमोली के प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र रावत द्वारा थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्राम कुंजो मैकोट में एक चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल के माध्यम से ग्रामवासियों को महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम और नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने और अपराधों की रोकथाम के लिए आयोजित इस चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए। प्रभारी निरीक्षक ने महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों, साइबर क्राइम के बढ़ते खतरों और नशे की लत के दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने ग्रामीणों को महिला सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने, साइबर क्राइम से बचाव के उपायों और नशे की लत से दूर रहने के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही, उन्होंने पुलिस की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी प्रदान की, जिससे ग्रामीण किसी भी आपातकालीन स्थिति में पुलिस से आसानी से संपर्क कर सकें।
इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार के अपराधों से होने वाले खतरों और उनके प्रति जागरूक बनाना था। साथ ही, पुलिस और ग्रामीणों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर अपराधों को रोकना और सुरक्षित वातावरण तैयार करना भी इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य था।
चौपाल में शामिल ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजनों से उन्हें अपराधों से बचाव के लिए जरूरी जानकारी मिलती है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों को आगे भी जारी रखने का आग्रह किया।