चमोली। बदरीनाथ धाम के दर्शन कर टुवर्ड्स ह्यूमैनिटी के हिमालयन वॉरियर्स ने बदरीनाथ धाम से पर्यटन गांव माणा तक चलाया वृहद स्वच्छता अभियान। छह कुंतल से अधिक कूड़े को एकत्रित कर नगर पंचायत को निस्तारण के लिए सौंपा।
टुवर्ड्स ह्यूमैनिटी के युवाओं द्वारा पिछले छह माह से जिला मुख्यालय गोपेश्वर के साथ ही गोपीनाथ मंदिर, चतुर्थ केदार रूद्रनाथ पैदल ट्रैक पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। अपनी प्रकृति अभियान के तहत हिमालयन वॉरियर्स की टीम ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम से पर्यटन गांव माणा तक वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान बदरीनाथ धाम में 30 बोरे याने 6 कुंतल से अधिक कूड़ा एकत्रित कर नगर पंचायत बदरीनाथ को निस्तारण के लिए सौंपा गया। हिमालयन वॉरियर्स के इस अभियान को सफल बनाने में भंग्यूल ग्राम प्रधान मिथलेश फर्स्वाण द्वारा सहयोग किया गया।
टुवर्ड्स ह्यूमैनिटी के संस्थापक डॉ दीपक सिंह ने कहा कि भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम में शराब की बोतलों का मिलना बड़ा दुखदाई व चिंतनीय है। एक होटल व्यवसाई की दुकान के पास इतनी शराब की बोतलें फेंकी गई हैं कि उस दुकान स्वामी पर कार्रवाई की जानी चाहिए। यह कतई बर्दाश्त योग्य नहीं है कि धाम में शराब परोसी जाए। इससे देश – दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों में धाम को लेकर सकारात्मक संदेश नहीं जा रहा है। लोगों ने वर्तमान में अपनी मानसिकता सिर्फ पैसे कमाने तक बनाई है। उनके लिए शायद जीवन का पर्याय ही पैसा कमाना है। लोगों को स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी निभानी होगी, इसे अपनी ड्यूटी समझना होगा और धाम की पवित्रता बनाई रखनी होगी तभी देश – दुनिया में धाम की सकारात्मक संदेश जाएगा।