Read Time:1 Minute, 36 Second
चमोली।चमोली के दशोली के निजमुला घाटी के ग्राम सभा सैंजी ब्यारा के ग्रामीणों ने जागरों से मां नंदा को विदा किया। नंदा को विदा करते समय भाव विभोर हुई ध्याणियां। आज सैंजी,ब्यारा,थोली होते हुए नंदा राजराजेश्वरी की डोली देर शाम हडूग गांव पहुंची, जहां गांव वासियों ने मां नंदा का भव्य स्वागत किया।
सुबह माँ नंदा की डोली बालपाटा पहुंचेगी जबकि आज कुरूड दशोली की डोली रामणी के मंदिर में विराजमान है।और आज रात्रि संध्या में मां नंदा से जागर के साथ साथ लोक गायन का भी आयोजन हो रहा है।
कल मंगल वार सुबह माँ नंदा की डोली रामणी से बालपाटा पहुंचेगी। वहीं दूसरी ओर सैंजी डोली हडुंग गांव से उच्च हिमालय क्षेत्र बालपाटा पहुंचेगी। कल नंदा सप्तमी के अवसर पर बालपटा में नंदा की पूजा अर्चना और समौण भेंट नंदा को कैलाश की ओर विदा करनें के पश्चात वार्षिक लोकजात यात्रा का समापन हो जायेगा।और 12 सितंबर की सैंजी गाव में सयालवती का भव्य आयोजन होगा।इस अवसर पर बद्रीनाथ के विधायक लकपत बुटोला शामिल हुए।