देहवादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार युवाओं के सपनों को साकार करने के साथ ही युवा प्रतिभाओं के साथ न्याय करने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य के युवाओं को देश से बाहर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने के लिए राज्य में विदेश रोजगार प्रकोष्ठ का भी गठन किया है। प्रदेश में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए 200 करोड़ रुपये का वेंचर फंड भी तैयार करने जा रही है। उन्होंने यह बतातें सेलाकुई में डिक्सन टेक्नोलाजीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नवीन प्लांट के शुभारंभ पर कही। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्लांट का निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा डिक्सन टेक्नोलाजी की इस फैक्ट्री के माध्यम से जिन युवाओं को रोजगार मिलेगा, उनमें बहुत से युवा भविष्य में अन्य युवाओं को रोजगार देने में समर्थ होंगे। उन्होंने कहा विगत वर्ष प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था। जिसका एक उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार उपलब्ध कराना था। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद कई कंपनियों ने उत्तराखंड में उद्योग लगाकर युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है।
युवाओं के सपनों को साकार कर रही सरकार : पुष्कर धामी
Read Time:1 Minute, 51 Second