0
0
Read Time:1 Minute, 17 Second
रुद्रप्रयाग -बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमे दो लोगों की मौत होने की सूचना है। जानकारी के अनुसार बीते रात जिला आपदा कन्ट्रोल रुम रुद्रप्रयाग द्वारा सूचना मिली की बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घोलतीर -शिवानंदीं के बीच वाहन संख्या UK02CA0826 बोलेरो सड़क से नीचे खाई मे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुँची, जहा तुरंत रेस्क्यू कार्य चालू किया गया दुर्घटना ग्रस्त वाहन सडक से लगभग 300 मीटर नीचे खाई मे गिरी हुई थी जिसमे दो लोग सवार थे।मृत ब्यक्ति दरमान सिंह पुत्र भीम सिह उम्र 42 वर्ष निवासी – मलखा डुगच्चा मल्ला जिला बागेश्वर तथा गंगा सिह पुत्र अमर सिंह उम्र -30 वर्ष ग्राम जर्थी निवासी पिथोरागढ की मौत हो चुकी है।