3
0
Read Time:1 Minute, 56 Second
गोपेश्वर।अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च को नई दिल्ली में नेशनल शेड्यूल्ड ट्राइब्स फाइनांस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से हिमाद समिति चमोली के सहयोग से एक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रतिभाग करने के लिए चमोली जिले के विभिन्न क्षेत्रों की महिला समूह की 60 अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को हिमाद समिति के सचिव उमाशंकर बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
हिमाद समिति के सचिव उमाशंकर बिष्ट ने बताया कि नेशनल शेड्यूल्ड ट्राइब्स फाइनांस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में महिला दिवस के अवसर पर एक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसे राष्ट्रपति संबोधित कर समूह की महिलाओं से बात करेंगी। इस सम्मेलन में चमोली जिले की स्वयं सहायता समूह की अनुसूचित जाति महिलाओं को प्रतिभाग करवाने का जिम्मा हिमाद समिति को सौंपा गया है। इस अवसर पर हिमाद के नोडल अधिकारी प्रभा रावत, भूपेन्द्र गुसांई आदि शामिल थे। भ्रमण दल में गंगा देवी, धनेश्वरी देवी, आनन्दी देवी, चन्द्रा देवी, देवकी देवी, लक्ष्मी बौरा, ममता शैली, कमला भण्डारी, हेमा देवी आदि शामिल है।