बसंत पंचमी को कुरूड़ में निकलेगा मुहूर्त
राजपाल बिष्ट की कलम से। नंदा सिद्धपीठ कुरूड़ से इस साल बड़ी जात निकलेगी ही। इसके लिए बसंत पंचमी के दिन मुहूर्त तय होगा।
नंदानगर में ब्लाॅक प्रमुख हेमा देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि नंदा सिद्धपीठ कुरूड़ से इस साल बड़ी जात निकलेगी। इसके लिए सभी लोगों ने हामी भरी। बड़ी जात का मुहूर्त आगामी बसंत पंचमी को गौड़ ब्राह्मणों द्वारा निकाला जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट की मौजूदगी में मौजूद प्रतिनिधियों ने एक मत से बड़ी जात निकालने पर सहमति जताई। इस अवसर पर कर्नल हरेंद्र सिंह रावत की अध्यक्ष में नंदा बड़ी जात आयोजन समिति का गठन किया गया। समिति में सभी डोलियों (बधाण, दशमद्वार, दशोली, बंड, वाण, बदरीनाथ, लाता आदि) के अध्यक्षों को उपाध्यक्ष नामित किया गया। अशोक गौड़ को सचिव, भगवती मैंदोली को सह सचिव, प्रताप गौड़ को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस समिति में बधाण के 365 गांव, दशोली तथा बंड के 72 गांवों के प्रधानों तथा अन्य लोगों को सदस्य बनाया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आयोजन समिति नंदा बड़ी जात को पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने का प्रयास करेगी। सभी लोगों की एकमत राय थी कि इस साल बड़ी जात का आयोजन सामूहिक भागीदारी से किया जाएगा। इसमें सब की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। अन्य कोई देव डोलियां भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगी तो उन्हें हाथों हाथ लिया जाएगा। इस तरह अबकी बार बड़ी जात का आगाज नंदा सिद्धपीठ कुरूड़ से होगा। बैठक का संचालन सुखवीर रौतेला ने किया।

