लोक सभा में संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चैधरी को निलंबित करने पर कांग्रेस ने जताया आक्रोश
गोपेश्वर (चमोली)। कांग्रेस पार्टी चमोली की ओर से शुक्रवार को आरोप लगाते हुए कहा कि संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मणिपुर हिंसा पर कोई जवाब न दिए जाने तथा लोकसभा मे कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चैधरी को निलंबित किए जाने की कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निन्दा करती है। जिसके विरोध चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के बस स्टैंड तिराहे पर नारेबाजी, प्रदर्शन करते हुए भाजपा का पुतला दहन किया गया।
कांग्रेस के नगराध्यक्ष योगेंद्र सिंह बिष्ट ब्लाक अध्यक्ष गोविंद सजवाण ने कहा कि संसद के सत्र में प्रधानमंत्री की ओर से एक भी शब्द मणिपुर हिंसा पर न बोला जाना दृःखदायी है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर पर बोलना तो दूर संसद में तक नहीं आये जिसके बाद विपक्ष को अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा ताकि प्रधानमंत्री संसद में आकर कुछ बोले बावजूद इसके भी प्रधानमंत्री ने मणिपुर पर कुछ नहीं बोला जो इस बात को प्रदर्शित करता है प्रधानमंत्री मणिपुर को लेकर संवेदनहीनता की पराकाष्ठा को पार कर गये है। जिसको लेकर जनता में भी रोष है और जनता आने वाले समय में इसका जबाव देगी। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, प्रमोद बिष्ट, जिलाध्यक्ष महिला ऊषा रावत, दीवानसिंह बिष्ट, मनीष नेगी, रवीन्द्र नेगी, भगत कनियाल, जिला महामंत्री संदीप झिंक्वांण, नरेंद्र भारती, नगर अध्यक्ष अनुजाति मदन लाल, नगर अध्यक्ष महिला अंजू राणा, राजेंद्र रावत, भक्त दर्शन बिष्ट, गोपाल रावत, जयवीर नेगी, दर्शन लाल आदि मौजूद थे।