Read Time:2 Minute, 11 Second
सोशल मीडिया पर शादी की फोटो अपलोड करने पर हुआ खुलासा
रुद्रप्रयाग जनपद के एक दूरस्थ गांव से 19 वर्षीय युवक द्वारा गांव में पढ़ने वाली 13 वर्षीय नाबालिग को भगाकर शादी करने का मामला प्रकाश में आया है।पुलिस ने प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद प्रेमी को जेल भेज दिया है। साथ ही नाबालिग का मेडिकल भी कराया गया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग के फोन पर अननोन नंबर से एक कॉल आई। उसके बाद दोनों में अक्सर बातें होती रही। बीते तीन फरवरी को आरोपी जयदीप नाबालिग को भगाकर ले गया। जब युवक द्वारा सोशल मीडिया पर नाबालिग के साथ अपनी शादी की फोटो डाली गई। वहीं, मामले में छह फरवरी को नाबालिग के परिजनों ने राजस्व पुलिस उप निरीक्षक चौकी में अपनी बेटी के लापता होने की तहरीर दर्ज कराई थी। राजस्व पुलिस की ओर से सात फरवरी को मामला रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किया गया।पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया। शुक्रवार नौ फरवरी को पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। जबकि नाबालिग का मेडिकल कराया गया है। पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है। नाबालिग को लेकर उसके परिजनों से बातचीत कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी