उत्तरकाशी। गढ़वाल गढ़वाल कमिश्नर विनर शंकर पांडे ने बताया है कि गंगोत्री हाईवे पर पर लिम्चा गाड़ पर वैली ब्रिज कार्य अगले 48 घंटों में बनकर शुरू हो जायेगा।
उन्होंने कहा कि धराली-हर्षिल तक गंगोत्री हाईवे को युद्ध स्तर पर बहाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगले 48 घंटों में लिम्चा गाड में वैली ब्रिज बनकर तैयार हो जा जायेंगा। गुरुवार को मौसम ने साथ दिया तो धराली हर्षिल रेस्क्यू अभियान के लिए बीआरओ ने भटवाड़ी के पापड़ गाड़ मार्ग सुचारू होने के बाद तीन स्थानों पर वाश आउट हाईवे को ठीक करने में सफलता मिली है। वहीं पापड़ गाड़ से हाईवे खुलने के बाद पापड़ गाड़ तक के लिए वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई वहीं दोपहर बाद गंगनानी से आगे लिम्चागाड़ पुल पर वैली ब्रिज का सामना भी सीमा सड़क संगठन के दो ट्रैकों में भरकर गंगनानी निर्माण का सामान पहुंच गया है। बीआरओ की टीम पुल निर्माण के लिए गंगनानी पहुंच पुल निर्माण का काम शुरू कर दिया है। इधर शिवालिक प्रोजेक्ट के चीफ इंजीनियर वी.एन राजा कुमार ने बताया कि आज शाम को ही लॉन्च पेड बना लिया जाएगा। शुक्रवार से लोहे की रोप दूसरी तरफ डाल कर पैनल जोड़ने का काम किया जा रहा है।