Read Time:1 Minute, 9 Second
थराली।उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में एवं जनपद न्यायाधीश,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पुनीत कुमार की अध्यक्षता में 18 नवम्बर, 2025 (मंगलवार) को प्रातः 10:00 बजे डाक बंगला, रामलीला मैदान, ग्वालदम (थराली) में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा।
जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि शिविर में आम जनमानस को विधिक जानकारी, सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा प्रदान की जाएगी।इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे, जो नागरिकों को विधिक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे।


