0
0
Read Time:1 Minute, 21 Second
गोपेश्वर। जिला मुख्यालय पर पुलिस ने नशाखोरों तथा अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ जंग छेड़ दी है। थाना पुलिस ने रविवार को गोपेश्वर के दीनदयाल पार्क, बैतरणी और बंज्याणी में युवाओं द्वारा नशा व अवैध गतिविधियों को लेकर मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष गोपेश्वर कुलदीप रावत ने कार्रवाई करते हुए पुलिस दल को उक्त स्थानों पर चेकिंग के लिए लिए भेजा। भेजा। पुलिस पुलिस ने मौके पर मौजूद युवाओं की तलाशी ली व युवाओं के समूहों पर नजर रख कर उनकी गतिविधियों का निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष रावत ने बताया कि पुलिस युवाओं और आम नागरिकों दोनों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने लोगों से अवैध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को देने और शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने का आग्रह किया।