चमोली। कांग्रेस सेवादल केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में सक्रिय भूमिका निभाएगा। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित ने कहा कि सेवादल कांग्रेस के साथ मजबूती और सक्रियता के साथ काम करेगा। पीपलकोटी में कांग्रेस सेवादल की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई।
जिसमें सेवादल की यूथ विंग (यंग ब्रिगेड) का अध्यक्ष राकेश नवानी को नियुक्त किया गया। विधायक बद्रीनाथ लखपत बुटोला ने कहा महंगाई व बेरोजगारी से जनता त्रस्त आ चुकी है। अंकिता हत्याकांड के दोषियों को अभी तक सजा नहीं मिल पाई है। ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है
जिससे लोग परेशान हो गए हैं। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी विष्णुदत्त शर्मा, बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला, जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी, गजेंद्र राणा, सुरेश डिमरी देवराज रावत ,यशोदा टोलिया, दीपक राणा,दीपक नेगी ,सतीश डिमरी गौरव फरस्वान,योगेन्द्र बिष्ट, दर्शन रावत, प्रकाश पंवार, विक्रम राणा,सूरज शैलानी,भागीरथी देवी,सरस्वती देवी,गुलाब सिंह, सुषमा मालासी,आदि सभी कांग्रेस जन मौजूद थे।